October 2, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशचंदौली

भगवान के दर्शन की आचार संहिता है कि  जो “जैसैई तैसेइ उठि धावा”

श्रीरामकथा का तीसरा दिन

Kashi News Times

Kashi News Times धानापुर (चंदौली):  राम जानकी मंदिर भदाहु में शनिवार को भव्य श्रीराम कथा का आयोजन के तीसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक शान्तनु महाराज ने जन्मोत्सव की बधाई के साथ प्रारंभ किया महाराज जी ने बताया जब भगवान प्रगट हुए तो देवता भी आकाश मार्ग से पुष्प की वर्षा करने लगे और अयोध्या के नागरिक भगवान के दर्शन के लिए दौड़ पड़े।

इसी प्रसंग के अंतर्गत महाराज जी ने अयोध्या वासियों का उदाहरण देकर भगवान के दर्शन की आचार संहिता बताई की जो जैसैई तैसेइ उठि धावा। भगवान को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की बनावट दिखावट की आवश्यकता नहीं है आप जैसे हो उसी प्रकार से बस परमात्मा को पाने के लिए दौड़ जाओ और भजन में भक्ति में परमार्थ में स्वार्थी होना ही पड़ता है और जो जितना भजन में स्वार्थी हो जाता है संसार के व्यवहार में परमार्थी हो जाता है ।

श्री रामकथा के आयोजन के प्रथम दिन से ही

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह,विधायक सुशील सिंह, विधायक उमाशंकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह,ब्लाक प्रमुख अजय सिंह,ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह, बलवंत सिंह, महेंद्र सिंह आदि लोगो ने उपस्थित होकर श्री रामकथा को सुना।


Kashi News Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button