October 2, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशचंदौली

चंदौली जिले के प्रह्लादपुर ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह मिंटू को मिला पहला स्थान

पहला स्थान हासिल करने वाली पंचायतों को मिला 11 लाख का पुरस्कार

Kashi News Times

काशी न्यूज टाइम्स धानापुर (चंदौली): मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत शुक्रवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाल में पुरस्कार वितरण किया गया।जिसमे  चंदौली जनपद के ग्राम प्रहलादपुर के ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह “मिन्टु” को प्रथम पुरस्कार जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे द्वारा दिया गया ।

ज्ञात हो कि विकास के पैमाने पर खरी उतरने वाली 370 उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत पुरस्कार वितरित किया गया है। इस योजना के तहत हर जिले से पांच-पांच पंचायतें चयनित की गयी हैं। इसमें प्रथम आने वाली पंचायतों को 11 लाख रुपये पुरस्कार राशि दी गयी। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली पंचायतों को नौ लाख रुपये, तृतीय स्थान हासिल करने वाली पंचायतों को छह लाख रुपये, चतुर्थ स्थान वाली पंचायतों को चार लाख और पांचवा स्थान हासिल करने वाली पंचायतों को दो-दो लाख रुपये पुरस्कार राशि दी गयी है। यह पुरस्कार उन्हें ग्राम पंचायतों को स्वच्छता, सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दिया गया है।जिले में धानापुर विकास खंड के प्रह्लादपुर को प्रथम स्थान,चाहनिया विकास खंड के कावर गांव को दूसरा तथा सेवढ़ी गांव को पांचवा स्थान  और सकलडीहा विकास खंड के बर्थरा कला गांव को तीसरा और शहाबगंज ब्लाक के हरहौरा गांव को चौथा स्थान मिला।


Kashi News Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button