October 2, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशचंदौली

युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर,

जिले के प्रवासियों को दिया जायेगा एसआईएस में रोजगार

Kashi News Times

काशी न्यूज टाइम्स धानापुर ( चंदौली): चंदौली जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से जिला के प्रवासियों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार।
सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया एवं सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा चंदौली जिला में निम्नलिखित स्थानों पर दिनांक 8 फरवरी से 23 फरवरी तक एसआईएस भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

भर्ती शिविर में 1300 सुरक्षा जवान, 200 सुरक्षा सुपरवाइजर और 100 कैश कस्टोडियन का चयन किया जाएगा ।सभी चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल ट्रेनिंग अकैडमी गढ़वा में एक मास का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ,जिसमें पीटी ड्रिल एवं थ्योरी औद्योगिक सुरक्षा,वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार,फायर फाइटिंग, कंप्यूटर,बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड मे 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य सुरक्षा जवान की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर एवं वजन 56 किलो से ऊपर होना चाहिए तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए उम्र 21 से 37 वर्ष ऊचाई 170 सेंटीमीटर एवं वजन 56 किलो होना अनिवार्य है।

भर्ती अधिकारी ने बताया कि देश भर में अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चंदौली जिला के नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

चंदोली जिला के थाना परिसर में दिनाँक 8 फरवरी को अलीनगर थाना परिसर 9 फरवरी , बबुरी थाना परिसर 10 फरवरी, बलुआ थाना परिसर 11 फरवरी, चकरघट्टा थाना परिसर 12 फरवरी,13 फरवरी को चकिया थाना परिसर, 14 फरवरी धानापुर थाना परिसर, 15 फरवरी धीना थाना परिसर ,16 फरवरी इलिया थाना परिसर 17 फरवरी कंदवा थाना परिसर, 18 फरवरी को मुगलसराय थाना परिसर, 19 फरवरी नौगढ़ थाना परिसर, 20 फरवरी सकलडीहा थाना परिसर, 21 फरवरी सैयदराजा थाना परिसर, 22 फरवरी शहाबगंज थाना परिसर, 23 फरवरी को चंदौली थाना परिसर में शारीरिक मापदंड एवं लिखित परीक्षा लिया जाएगा तथा उम्मीदवार को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी जवानों को एसआईएस इंडिया लिमिटेड जो आई एस ओ 2008 मानव विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ।सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्य स्थल लाल किला, कुतुब मीनार ,फतेहपुर सीकरी,खजुराहो, सांची स्तूप, स्टेट बैंक, एटीएम बैंक,ऑफ बड़ौदा, सी आई डी , बिरलाग्रुप,हिंडालको,विप्रो,म्यूजियम वर्ल्ड,एयरपोर्ट, चेक नाका इत्यादि जगहों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत उम्मीदवारों को एसआईएस के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जाएगा राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता योग्यता अनुसार ,सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस ग्रेविटी ईएसआई ग्रुप इंश्योरेंस मेडिकल आवास एवम दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विभाग इस क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को भर्ती कर रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से इस तरह का शिविर का आयोजन किया गया है। संपर्क नंबर: -9140761210,782706718 0

अधिक जानकारी के लिए:- 9140761210, पर संपर्क करें


Kashi News Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button