October 2, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशचंदौली

अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

एनसीसी कैडेटों की पहल

Kashi News Times

काशी न्यूज टाइम्स (धानापुर): 91 यूपी बटालियन मुगलसराय के आदेशानुसार अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीद गांव के कैडेटों के विश्व आर्द्रभूमि दिवस की विशाल रैली को प्रधानाचार्य मोती हरिजन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नदियां, झीलों ,तालाबों आदि की खराब स्थिति को देखते हुए कैडेटों ने लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक किया।

रैली शहीद गांव इंटर कॉलेज से निकलकर श्रीकांत पुर ,देढवलिया, आवाजापुर, मिर्जापुर, भदाहू होते हुए विद्यालय आकर सभा में बदल गई । कैप्टन लाल बिहारी प्रसाद ने कहां की आर्द्रभूमि प्राकृतिक जैव विविधता के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है यह पक्षियों और जानवरों की विलुप्त प्रायः और दुर्लभ प्रजातियों, देशज पौधों और कीड़ों को उपर्युक्त आवास उपलब्ध कराता है। इस अवसर पर प्रबंधक आशीष विद्यार्थी, राम प्रकाश पांडे, संतोष यादव, संतोष कुशवाहा, अमरेंद्र सिंह, रवि कुमार, अरविंद निषाद, हरीश श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती बिंदु, भारती प्रमोद कुमार, पाठक रामकेश यादव, आशुतोष, मृत्युंजय, नागेंद्र बहादुर सिंह, राकेश कुमार सिंह, रामाशंकर तिवारी, प्रेमनाथ राय, रामप्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


Kashi News Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button