October 2, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशचंदौली

रैथा में स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन पर मनाया गया स्मृति दिवस

अग्निशमन कर्मियों को किया गया याद

Kashi News Times

काशी न्यूज टाइम्स कमालपुर(चंदौली): अग्नि शमन केन्द्र रैथा प्रभारी अधिकारी ली.फा.मैन हरे राम यादव के नेतृत्व में 14अप्रैल 1944 के मुम्बई बंदरगाह स्टीफन नामक जलयान में भीषण अग्नि काण्ड में 66अग्नि शमन कर्मियों के याद में स्मृति दिवस परेड का आयोजन कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। साथ ही सभ्रांत व्यक्तियों को पिन फ्लैग लगाए गए। इसी क्रम में एक सप्ताह तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। प्रभारी अधिकारी हरे राम यादव ने बताया कि 14अप्रैल को सार्वजनिक स्थानों कचहरी,ब्लॉक,पंचायत घर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर फायर रैली निकाल कर जनता को जागरूक किया गया। 15अप्रैल को स्कूल, कॉलेजों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित निबन्ध, चित्रकला एवं व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।16 से 19 अप्रैल तक बहुखंडीय भवनों का निरीक्षण, अग्नि शमन से सम्बन्धित जन जागरण, 20अप्रैल को ग्रामीण इलाकों में अग्नि सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा और अग्नि शमन सप्ताह का समापन किया जायेगा। इस दौरान एल एफ एम उपेन्द्र नाथ सिंह, एफ एम राजीव रंजन सिंह, शिव सहाय, लाल बाबू यादव, हसन रजा, नरेन्द्र कुमार यादव, कर्णवीर सिंह, सौरभ सिंह, अजय कुमार यादव, जशवंत यादव आदि लोग मौजूद रहे।


Kashi News Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button