October 2, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशचंदौली

Chandauli News: लेफ्टिनेंट बनकर लौटा कार्तिकेय,गांव के लोगो ने किया जोरदार स्वागत

प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत

Kashi News Times

Kashi news times चंदौली: विकास खंड धानापुर के मिर्जापुर गांव निवासी कार्तिकेय द्विवेदी के लेफ्टिनेंट बनकर गांव लौटने पर प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह के साथ अन्य गणमान्य लोगो ने स्मृति चिह्न देकर और फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।

मिर्जापुर निवासी कार्तिकेय द्विवेदी की प्रारंभिक शिक्षा, सेंट मेरी स्कूल से हुई जिसके पश्चात उन्होंने हर्मन माईनर स्कूल, वाराणसी से 2016 में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की । इसके बाद, साल 2017 में इन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय में b.tech (biotech) में दाखिला लिया, जिसे 2021 में पूरा करने के साथ ही, इन्होंने UPSC CDS, की परीक्षा पास की और ssb interview में रिकमेंड हुए।

लेफ्टिनेंट कार्तिकेय को स्मृति चिह्न भेंट करते प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह

जनवरी 2022 में भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से अपना सैन्य प्रशिक्षण शुरू किया और 10 जून 2023 को para fd (artillery) में कमीशन हुए और अपने परिवार और ग्राम का नाम रोशन किया ।

माता पिता रत्ना दूबे एवं श्री प्रदीप कुमार दूबे का कहना है कि उनका भी सपना था कि कार्तिकेय भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे। आज पूरा परिवार ही नही बल्कि पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है। लेफ्टिनेंट कार्तिकेय ने कहा कि अपने ही गांव में हुए स्वागत से भी वह अभिभूत है। यह समय पूरे परिवार के लिए गर्व का है।उनका कहना था कि

आर्मी में भर्ती होकर देश सेवा करे। देश के लिए कुछ करने के जज्बे ने उसे आज इस जगह पहुंचाया है। शुरूआत में उसे भी नहीं लगा था कि वह सफलता प्राप्त कर पाएगा। बड़ी दिक्कतें आई,तमाम मुश्किलें पार कर वह इस मुकाम तक पहुंचा है। इस मौके पर उनके पिता प्रदीप कुमार दूबे जो यूपीपी में मुख्य आरक्षी है,माता रत्ना दूबे के साथ प्रधान रामप्रवेश त्रिपाठी,अभिषेक पांडेय,जितेंद्र सिंह,सोमदत्त पांडेय,जनार्दन पांडेय,सोनू पांडेय,विशेष सिंह सोनू,संतोष सिंह,रविशंकर दुबे,विपिन दुबे,सौजरी राम,शंकर राम,बहादुर कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।


Kashi News Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button