October 2, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशक्राइमचंदौली

Chandauli News:लूट की घटना का धानापुर पुलिस ने किया खुलासा

ग्राहक बन कर कैमरा लूटने की रची गई थी साज़िश

Kashi News Times

Kashi News Times चंदौली: दो दिन पूर्व धानापुर में असलहे के बल पर कैमरा लूटे जाने की घटना का मंगलवार को पुलिस ने राजफाश किया है।बड़े ही शातिराना अंदाज में घटना को दिया गया था अंजाम।


पुलिस की जांच पड़ताल में मामला सामने आया कि डीके मोबाइल शाप/फोटो स्टूडियो संचालक के सहयोगी के साथ घटित डीएसएलआर कैमरा लूट की घटना में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत स्थापित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें दिखे थे मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरे। थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह द्वारा घटना के बाद से ही सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा था । उन्होंने बताया कि उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब घटना से सम्बन्धित संदिग्ध एक नाबालिग व अभियुक्त अजय पुत्र तुलसी को जो कि धानापुर का ही निवासी है से पूछताछ में अपने द्वारा किये गये जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया गया कि –  मैं (बाल अपचारी) तथा मेरे साथी सन्दीप यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी ग्राम सिहावल थाना धानापुर और अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम महेशी थाना सकलडीहा व शिवम चौबे उर्फ हण्टर पुत्र सिंघा चौबे निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा ने मिलकर डीएसएलआर कैमरा लूटने का एक सुनियोजित प्लान बनाया। प्लान के तहत मैं (बाल अपचारी) तथा साथी अजय ने धानापुर कस्बा स्थित डीके मोबाईल को फोन करके फोटो शूट करने हेतु बताया तो वहां से एक व्यक्ति को कैमरे के साथ फोटो शूट करने के लिये भेजा जिसे हम लोग अपने साथ चहनिया धानापुर मार्ग पर ले गये जहां उससे फोटो शूट कराने लगे तथा प्लान के तहत मेरे साथी सन्दीप यादव, अभिमन्यु सिंह उर्फ स्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर जो कुछ दूर पर थे , तो मैं अपने साथी सन्दीप यादव को लगातार फोन से लोकेशन दे रहा था। रायपुर पुलिया के पास पहुंचकर मैं लघुशंका करने के बहाने गाड़ी रूकवाकर दूसरे तरफ चला गया तथा मेरे साथी सन्दीप यादव , अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर बिना नम्बर प्लेट की अपाचे से आये और कैमरामैन सुजीत मौर्या जो कैमरा का बैग लेकर खड़ा था उसे असलहा दिखाकर डराये और मारपीट कर उससे कैमरा बैग छीन कर भाग गये।
अभियुक्तगण व बाल अपचारी के निशानदेही पर लूट के बैग व कैमरे को बरामद कर लिया गया है।वांछित अभियुक्तगण अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर की तलाश की जा रही है। आरोपित के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मामले के राजफाश में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह सहित उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव और आरक्षी आशीष कुमार और शिवा सोनकर शामिल रहे।


Kashi News Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button